वक्त के साथ-साथ किताबें पढ़ने का तरीका बदलता जा रहा है. कई लोग अब कागज की किताबों की जगह ई-बुक रीडर पसंद करने लगे हैं. ई-बुक रीडर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कनाडा की कंपनी कोबो ने भी भारत में अपने ई-बुक रीडर लॉन्च किये हैं.
अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं और किसी भी वक्त या किसी भी जगह अपनी किताबों से दूर नहीं होना चाहते, तो आपके लिए ई-बुक रीडर काफी कारगर हो सकता है. भारत में भी ई-बुक रीडर की जरूरत और लोकप्रियता को देखते हुए कोबो नाम की कंपनी ने अपने ई-रीडर्स की रेंज भारत में पेश की है.
इस मौके पर कोबो के कंट्री डायरेक्टर हाजा शरीफ ने बताया, 'हमने लॉन्च करने से पहले एक सर्वे भी किया था और इसमें एक बेहतरीन अवसर है. हमने जब सर्वे किया, तो 93 फीसदी रीडर्स ने कहा कि डिवाइस होगा, तो हम पढ़ेंगे. उनमें से 54 फीसदी ने कहा कि अगर ई-रीडर होगा, तो हम और ज्यादा पढ़ेंगे.
कोबो ने भारत में 3 ई-बुक रीडर और एक टैबलेट लॉन्च की है. इन सभी डिवाइस में वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी है. इन ई-रीडर्स की अच्छी बात ये है कि इन पर अंधेरे में अपनी मनपसंद किताब पढ़ने के लिए आपको लाइट की जरूरत नहीं पढ़ेगी. कोबो रीडर्स इस्तेमाल करने वाले कोबो ई-बुक स्टोर एक्सेस कर सकेंगे, जिसमें कंपनी के मुताबिक 68 भाषाओं में 40 लाख किताबें मौजूद हैं. अगर आप भी ये ई-रीडर्स खरीदना चाहते हैं, तो मौका अच्छा है, क्योंकि कंपनी ने दिवाली के मौके पर इन्हें खास कीमत पर बेचने का ऐलान किया है.
इन ई-रीडर्स की शुरुआत 6,999 रुपये से शुरू होकर 13 हजार 999 रुपये तक जाती है. वहीं कोबो आर्क नाम की टेबलेट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ये टेबलेट एंड्रॉयड बेस्ड है और 1.3 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.