बुधवार को उत्तर भारत के सरकारी बैंकों में हड़ताल होगी, मंगलवार को दक्षिण भारत तथा एक केन्द्र शासित राज्य में हड़ताल हुई. बैंक कर्मचारियों की यूनियन (यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स) के कन्वीनर एम वी मुरली ने बताया कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए पूरे भारत के बैंक कर्मचारी क्षेत्रवार हड़ताल कर रहे हैं और उसी सिलसिले में यह हड़ताल हो रही है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार यानी 4 दिसंबर को पूर्वी भारत के बैंकों में हड़ताल होगी और फिर 5 दिसंबर को पश्चिमी भारत के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे.
मुरली ने बताया कि सरकार के साथ हमारी बातचीत विफल होने के कारण यह हड़ताल की जा रही है. यह फोरम देश भर के बैंक कर्मचारियों के संगठनों और अधिकारियों की शीर्ष संस्था है.
मंगलवार को दक्षिण भारत के सरकारी बैंकों की 22,000 शाखाओं में काम काज ठप रहा.
इनपुटः PTI