scorecardresearch
 

एप्पल के CEO टिम कुक ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, कल हैदराबाद में कर सकते हैं बड़ी घोषणा

तेलंगाना के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह गुरुवार (19 मई) को एक बड़ी खबर देंगे. हालांकि अभी तक इसे लेकर सस्पेंस बरकरार रखा गया है.

Advertisement
X

चर्चित टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने बुधवार को मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ उनकी टीम के कुछ और लोग भी थे. टिम कुक गुरुवार को हैदराबाद जाएंगे.

इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका से बाहर कंपनी का पहला टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान कुक के प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने की उम्मीद है.

घोषणा को लेकर सस्पेंस बरकरार
तेलंगाना के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह गुरुवार (19 मई) को एक बड़ी खबर देंगे. हालांकि अभी तक इसे लेकर सस्पेंस बरकरार रखा गया है.

डिजिटल मैपिंग सेंटर बनाने की योजना
राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि एप्पल हैदराबाद में डिजिटल मैपिंग सेंटर स्थापित करने जा रहा है. यह इवेंट हैदराबाद के वेववर्क सेज कैंपस में आयोजित होगा. तेलंगाना सरकार इस योजना को लेकर प्रचार करना चाहती थी, लेकिन एप्पल की ओर से अभी चुप्पी साधे रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement

अमेरिका में होंगे सर्वर
बताया जा रहा है कि यह सेंटर एप्पल का डिजिटल मैपिंग सेंटर होगा, जिसके सर्वर अमेरिका में होंगे. हर तरह की टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस हैदराबाद में मिलेगी.

Advertisement
Advertisement