scorecardresearch
 

चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल, हुई रिकॉर्ड कमाई

चीन के बॉक्स ऑफिस पर जुलाई में रिकॉर्ड 5.49 अरब युआन (89.75 करोड़ डॉलर) की आमदनी हुई है. देश के मनोरंजन प्राधिकरण के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई.

Advertisement
X
चीन के बॉक्स ऑफिस पर जुलाई में रिकॉर्ड कमाई
चीन के बॉक्स ऑफिस पर जुलाई में रिकॉर्ड कमाई

चीन के बॉक्स ऑफिस पर जुलाई में रिकॉर्ड 5.49 अरब युआन (89.75 करोड़ डॉलर) की आमदनी हुई है. देश के मनोरंजन प्राधिकरण के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुल 15.9 करोड़ लोग पिछले महीने फिल्म देखने थिएटर पहुंचे. इस साल टिकट घरों से प्राप्त कुल आय 25.85 अरब युआन रही है.

इस रिकॉर्ड स्तर आय का श्रेय चीन की फिल्मों की सफलता को जाता है. सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में एनिमेशन फिल्म 'मांस्टर हंट', 'मंकी किंग : हीरो इज बैक' और 'जियान बिंग मैन' शामिल हैं.

अनुमान है कि पिछले महीने चीन में फिल्मों से आय 2002 से 2005 के दौरान हुई कुल कमाई से भी ज्यादा रही है.

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement