देश का एक और एयरपोर्ट अब अडानी ग्रुप के नाम हो गया. दरअसल, गुवाहाटी एयरपोर्ट के संचालन के लिए सबसे ऊंची बोली अडानी ग्रुप ने लगाई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अडानी ग्रुप ने गुवाहटी एयरपोर्ट के लिए 160 रुपये प्रति यात्री शुल्क की बोली लगाई. इसका मतलब है कि अडानी ग्रुप ने निजीकरण के लिए रखे गए सभी छह एयरपोर्ट के लिए बोली जीत ली है.’’
इससे पहले सोमवार को अडानी ग्रुप ने 5 एयरपोर्ट के लिए सबसे उंची बोली लगाई थी. यानी अब अडानी ग्रुप को देश के 6 एयरपोर्ट की जिम्मेदारी मिल गई है. जो 6 एयरपोर्ट अडानी ग्रुप के पास होंगे वो- लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलुरु, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम हैं. ये एयरपोर्ट अडानी ग्रुप ने 50 साल की अवधि के लिए अपने नाम किया है. बता दें कि 2018 में केंद्र सरकार ने AAI संचालित 6 एयरपोर्ट के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) आधार पर प्रबंधन के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई.
किस एयरपार्ट के लिए कितनी बोलियां
सोमवार को देश के 5 एयरपोर्ट के संचालन के लिए 10 कंपनियों की तरफ से कुल 32 तकनीकी बोलियां दी गई थीं. अहमदाबाद के अलावा जयपुर एयरपोर्ट के लिए क्रमश: 7-7 बोलियां लगाई गई थीं. वहीं लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए 6-6 बोलियां लगाई गईं. जबकि मेंगलुरु और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट के लिए क्रमश: 3-3 बोलियां लगीं. इसके अलावा गुवाहाटी एयरपोर्ट को लेकर नीलामी पर फैसला मंगलवार को लिया गया. इन एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के साथ ही कुल 11 अरब डॉलर की सालाना आय कमाने वाला अडानी ग्रुप का एविएशन इंडस्ट्री में प्रवेश हो जाएगा.
किस एयरपोर्ट के लिए कितनी बोली
अहमदाबाद एयरपोर्ट -177 रुपये प्रति यात्री शुल्क
जयपुर एयरपोर्ट - 174 रुपये प्रति यात्री शुल्क
लखनऊ एयरपोर्ट -171 रुपये प्रति यात्री शुल्क
त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट -168 रुपये प्रति यात्री शुल्क
गुवाहटी एयरपोर्ट - 160 रुपये प्रति यात्री शुल्क
मेंगलुरु एयरपोर्ट -115 रुपये प्रति यात्री शुल्क