"/> "/> "/>
 

आम बजट आज, राहत-रियायतों की उम्‍मीद

आज संसद में आम बजट पेश होना है. यूपीए सरकार में प्रणब मुखर्जी का ये दूसरा बजट है. महंगाई झेल रही आम जनता को राहत और रियायत की उम्‍मीद है. बजट से जुड़ी कुछ निम्‍न बिंदु: प्रणब मुखर्जी का पांचवां आम बजट है, 1982 से 1984 तक वह वित्त मंत्री रह चुके हैं.2010-11 में आर्थिक विकास दर 8.75 रहने की उम्‍मीद है.अप्रत्‍यक्ष कर और उपकर बढ़ने की उम्‍मीद है.कृषि क्षेत्र में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Advertisement
X

आज संसद में आम बजट पेश होना है. यूपीए सरकार में प्रणब मुखर्जी का ये दूसरा बजट है. महंगाई झेल रही आम जनता को राहत और रियायत की उम्‍मीद है. बजट से जुड़ी कुछ निम्‍न बिंदु:

  • प्रणब मुखर्जी का पांचवां आम बजट है, 1982 से 1984 तक वह वित्त मंत्री रह चुके हैं.
  • 2010-11 में आर्थिक विकास दर 8.75 रहने की उम्‍मीद है.
  • अप्रत्‍यक्ष कर और उपकर बढ़ने की उम्‍मीद है.
  • कृषि क्षेत्र में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Advertisement
Advertisement