बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को सुस्त कारोबार में 17 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. हाल में आई तेजी के बाद निवेशकों ने इसी सप्ताह आने वाले औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) तथा महंगाई के आंकड़ों के मद्देनजर निवेशकों ने सतर्क रुख अख्तियार किया.
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 437 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17.13 अंक की बढ़त के साथ 17,766.78 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 17,728.12 से 17,810.90 अंक के दायरे में घूमता रहा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.75 अंक की बढ़त के साथ 5,363.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 5,375.45 अंक का उच्च स्तर भी छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें भारती एयरटेल, कोल इंडिया और टाटा स्टील शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयरों में 1.6 से 2.6 प्रतिशत का लाभ रहा. जिंदल स्टील, भेल और भारतीय स्टेट बैंक सहित 14 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का शेयर स्थिर रहा.