केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इस वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष कर के सभी लक्ष्यों को बढ़ाया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से कर वंचना करने वालों के खिलाफ जांच तेज करने को कहा.
उन्होंने यहां केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रत्यक्ष कर के लिए लक्ष्य को चार प्रतिशत और परोक्ष कर के लिए छह प्रतिशत बढ़ाया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में व्यापक विस्तार हुआ है लेकिन इसके अनुरूप सेवा कर संग्रह में वृद्धि नहीं हुई है.