संकटग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में उसे 754 करोड़ रुपये का रिकार्ड घाटा हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 469 करोड़ रुपये के घाटे से 61 फीसदी अधिक है.
कम्पनी को आलोच्य अवधि में संचालन से 200 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी को 1552 करोड़ रुपये की आय हुई थी. कम्पनी पर 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. दोपहर के कारोबार में हालांकि कम्पनी के शेयर 1.87 फीसदी तेजी के साथ 13.07 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कम्पनी अक्टूबर और उसके बाद से उड़ानों का संचालन नहीं कर पाई है. उड्डयन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कम्पनी का लाइसेंस भी निलम्बित कर दिया है. कम्पनी उड़ान का फिर से संचालन शुरू करने की योजना महानिदेशालय को पेश करने की तैयारी कर रही है.