दीपावली व धनतेरस के अवसर पर हर साल देशभर में सोना-चांदी के आभूषण खरीदने की होड़ रहती है. एक ओर लोग सोना खरीदने को भी बेताब रहते हैं, दूसरी ओर इनकी लगातार आसमान छूती कीमतें भी चर्चा का विषय बन जाती हैं.
फिर ज्यादा 'भाव खाएगा' सोना
इस धनतेरस पर भी सोना कुछ ज्यादा भाव खा सकता है. बाजार के पंडितों के मुताबिक, धनतेरस के दिन सोने की कीमत 20 प्रतिशत बढ़कर 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकती है.
साल 2010 में 'बीसहजारी' भी नहीं था सोना
अगर आंकड़ों पर गौर फरमाएं, तो पता चलता है कि साल 2011 व 2010 में धनतेरस के मौके पर सोने का भाव क्रमश: 27,130 व 19,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
लगातार आसमान छू रही है कीमत
पिछले कुछ सालों में सोने में निवेश से बेहतर रिटर्न मिला है. अगर पिछले 5 में धनतेरस के दिन सोने की कीमतों के बीच तुलना की जाए, तो 4000 से लेकर 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इतना कुछ होने के बावजूद लोगों का दिल सोने से नहीं भरता है.
धनतेरस पर टिकी निगाहें
हालांकि सोने का भाव बढ़ना कारोबारियों के लिए हमेशा ही हितकर हो, यह कोई जरूरी नहीं है. ऊंची कीमतों के चलते पिछले धनतेरस के मुकाबले इस साल बिक्री में 30 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. कुछ लोगों का मानना है कि धनतेरस के दिन बिक्री में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.