scorecardresearch
 

एलन मस्क को पछाड़ने वाले लैरी एलिसन के हवेली-रिसॉर्ट की कीमत अरबों में, आइलैंड के भी हैं मालिक!

दुनिया के अरबपतियों की दौड़ में नया उलटफेर हुआ है. ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी हथिया ली है. लेकिन असली दिलचस्पी उनकी संपत्ति से भी ज्यादा उनके उन घरों और द्वीपों की कहानियों में है, जिनकी चमक किसी हॉलीवुड फिल्म जैसी लगती है.

Advertisement
X
लैरी एलिसन की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Photo: AI generated)
लैरी एलिसन की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Photo: AI generated)

दुनिया के अरबपतियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. ओरेकल के 81 वर्षीय सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान का ताज हासिल कर लिया है. वे नंबर-1 पायदान पर पहुंच गए. इस समय उनके पास लगभग $393 बिलियन के आस पास संपत्ति है. एलिसन को अमेरिका का सबसे बड़ा 'ट्रॉफी-होम खरीदार' भी कहा जाता है.

लैरी एलिसन का प्रॉपर्टी कलेक्शन किसी सपने से कम नहीं है. आलीशान हवेलियों से लेकर पूरा द्वीप तक उन्होंने सब कुछ खरीदा है. इतना ही नहीं अपने कई संपत्तियों को उन्होंने रिसॉर्ट, आर्ट म्यूज़ियम और वेलनेस सेंटर में तब्दील किया है. आज उनके पास दुनिया के अलग-अलग कोनों में फैली ऐसी शानदार प्रॉपर्टियां हैं, जिनकी कीमत अरबों डॉलर में है.

लानाई से लेकर न्यूपोर्ट तक

हवाई का लानाई द्वीप एलिसन की सबसे चर्चित खरीद है, जिसे उन्होंने 2012 में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. यह द्वीप 98 प्रतिशत उनका है और यहां दो फोर सीजन्स रिसॉर्ट हैं. इसके अलावा रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट में उनकी बीचवुड हवेली है, जिसे उन्होंने 10.5 मिलियन डॉलर में लिया और म्यूज़ियम बनाने पर 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए थे.

यह भी पढ़ें: लग्जरी घर सिर्फ चमक-दमक या जरूरत, "लग्जरी घर सिर्फ चमक-दमक या जरूरत, कहीं कर्ज के जाल में तो नहीं फंस रहे हैं आप?

Advertisement

ताहो झील और मालिबू की शान

लेक ताहो में उनके कई आलीशान घर हैं. यही वह जगह है जहां फ्रैंक सिनात्रा और चेर जैसे सितारे रहते थे. एलिसन ने यहां दिवालिया हो रहे कैल नेवा लॉज को भी खरीदकर बचाया था. यही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि कैलिफ़ोर्निया के मालिबू में उनकी 20 से ज्यादा संपत्तियां हैं, जिनमें से 10 कार्बन बीच पर हैं. यही कारण है कि इस बीच को 'बिलियनेयर्स बीच' कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: 2030 तक बदलेगी मुंबई की सूरत, पुनर्विकास से मिलेंगे 44, "2030 तक बदलेगी मुंबई की सूरत, पुनर्विकास से मिलेंगे 44,000 से ज़्यादा नए अपार्टमेंट

वुडसाइड, क्योटो और पाम बीच

कैलिफ़ोर्निया का वुडसाइड एस्टेट उनकी सबसे भव्य संपत्तियों में से एक है, जो जापानी डिज़ाइन से प्रेरित है. 23 एकड़ में फैली इस जगह पर झील, टीहाउस और 10 इमारतें हैं. इसके अलावा जापान के क्योटो में उन्होंने ज़ेन मंदिर के पास एक ऐतिहासिक गार्डन विला खरीदा है. इतना ही नहीं उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बीच में 173 मिलियन डॉलर की डील कर 33 बेडरूम और 34 बाथरूम वाला विशाल कॉम्प्लेक्स खरीदा, जो राज्य की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय बिक्री रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement