ऐसे मिलेगा फायदा:
प्रवक्ता ने बताया, ''5 लाख रुपये का यह जो कवर मिलेगा, वह सभी यात्रियों को मिलने वाले दुर्घटना बीमा के अलावा होगा. उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये के इस एक्स्ट्रा कवर का फायदा यात्री को तब ही मिलेगा, जब वह यात्रा स्लिप हासिल कर लेगा.'' (Photo: PTI)