scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन

खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन
  • 1/6
ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स को भारतीय रेलवे एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. इसके तहत आपकी डिमांड पर ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की इस पहल से ट्रेन में 'वेटिंग' का झंझट खत्‍म हो जाएगा. आइए विस्‍तार से जानते हैं रेलवे की योजना के बारे में.
खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन
  • 2/6
न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे अगले 4 साल में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर “मांग के आधार पर” यात्री रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी में है. यह रेलगाड़ियां वेटिंग लिस्‍ट के झंझट से मुक्त होंगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने जानकारी दी है.
खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन
  • 3/6
वीके यादव के मुताबिक समर्पित माल गलियारे ( DFC) के 2021 तक बनने के बाद ऐसा हो सकेगा. इन दो मार्गों पर समर्पित माल गलियारे का निर्माण 2021 तक पूरा होने से मालगाड़ियां मौजूदा रेललाइनों से हट जाएंगी, जिससे उन पर अधिक यात्री रेलगाड़ियां चलाई जा सकेंगी.
Advertisement
खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन
  • 4/6
यादव ने बताया कि उत्तर-दक्षिण (दिल्ली-चेन्नई), पूर्व-पश्चिम (मुंबई-हावड़ा) और खड़गपुर-विजयवाड़ा समर्पित माल गलियारे पर काम चल रहा है और अगले एक साल के भीतर लोकेशन सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. ये DFC करीब 6,000 किलोमीटर लंबे होंगे और इन्हें अगले 10 साल में पूरा किया जाएगा.
खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन
  • 5/6
वीके यादव के मुताबिक जब ये काम हो जाएगा, हमारे पास बहुत अधिक क्षमता होगी और हम कई रेलगाड़ियां चला सकेंगे.
खत्‍म होगा 'वेटिंग' का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन
  • 6/6
इसके साथ ही निजी संचालकों की मदद से देश में 160 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाले आधुनिक डिब्बे उपलब्ध कराने की कोशिश होगी.
Advertisement
Advertisement