टाटा मोटर्स ने 3.20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नई हैचबैक Tiago लॉन्च किया है.
कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनो वैरिएंट में लॉन्च किया है. पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन लगा है, जबकि डीजल इंजन 1.05 लीटर रेवोट्रोन इंजन लगा है.
इस कार के दोनों वैरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुल ट्रासमिशन दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि Tiago की पेट्रोल वैरिएंट 24.84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी, जबकि इसकी डीजल वैरिएंट 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दगी.
इसका इंटीरियर प्रीमियम कार्स जैसा फील देता है, जिसमें कई खास फीचर्स हैं.
Tiago टाटा की दूसरी ट्रेडिशनल कार्स से कुछ अलग दिखती है.