scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट

गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 1/8
इन दिनों पूरे उत्तर भारत में लू और प्रचंड गर्मी का कहर है. इस गर्मी में पंखे या कूलर से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. इन हालातों में लोग अब नए AC की तलाश में जुट गए हैं. ऐसे लोगों में अगर आप भी हैं तो आपके लिए सस्ता AC खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं कुछ ऑफर्स के बारे में..
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 2/8
दरअसल, अमेजन, TataCliq और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट अलग-अलग ब्रांड के AC खरीदने पर 40 फीसदी से ज्यादा की छूट दे रही हैं. उदाहरण के लिए अमेजन की वेबसाइट से AmazonBasics के AC को करीब 39 फीसदी छूट के साथ सिर्फ 25 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां बता दें कि 3 स्टार का Inverter Split वाला यह एसी एक टन का होगा.
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 3/8
इसी तरह 1.5 टन के वोल्टास 3 स्टार एसी पर 41 फीसदी की छूट मिल रही है. इस छूट के बाद नई कीमत 30,990 रुपये है. ब्लूस्टार के विंडो एसी की कीमत की बात करें तो यह 22 फीसदी की छूट के बाद 18 हजार रुपये का मिल रहा है.
Advertisement
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 4/8
अमेजन के अन्य ऑफर्स के बारे में जानकारी के लिए https://www.amazon.in/Air-Conditioners/ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. अहम बात यह है कि अलग-अलग बैंकों के डेबिड या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं. इसके अलावा बिना किसी चार्ज के ईएमआई की भी सुविधा है. 
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 5/8
TataCliq

टाटा क्लिक की वेबसाइट से अलग-अलग के ब्रांड की AC खरीदने पर 44 फीसदी तक की छूट मिल रही है. कंपनी की वेबसाइट से Whirlpool के 1.5 टन का तीन स्टार Split AC करीब 36 फीसदी छूट के साथ 30990 रुपये में खरीदने का मौका है. इसी तरह वोल्टास की 1 टन का एसी 28, 990 रुपये में मिल रहा है.
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 6/8
टाटा क्लिक की वेबसाइट पर AC खरीदते वक्त ऐसे ही कई और ऑफर मिल रहे हैं. अलग-अलग ब्रांड के एसी पर मिलने वाली छूट की जानकारी के लिए https://www.tatacliq.com/search/?searchCategory=all&text=Ac:relevance:category:MSH1230 लिंक पर विजिट कर सकते हैं. दिलचस्प यह है कि नो कॉस्ट ईएमआई और बैंकों के खास कार्ड से डिस्काउंट की भी सुविधा है.  
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 7/8
फ्लिपकार्ट
ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Micromax के 1.0 टन का 3 Star Split AC करीब 32 फीसदी छूट के साथ सिर्फ 21,499 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह Avoir के 1.0 टन 3 Star Split AC की कीमत 21,999 रुपये है.
गर्मी में सस्ता AC खरीदने का मौका, यहां मिल रही बंपर छूट
  • 8/8
इसके अलावा ओनीडा के 1 टन AC की कीमत 41 फीसदी छूट के बाद 22,999 रुपये में खरीदने का मौका है. नो कॉस्ट ईएमआई और स्पेशल डिस्काउंट जैसे ऑफर्स भी उपलब्ध हैं.. फ्लिपकार्ट के ऑफर्स की जानकारी के लिए https://www.flipkart.com/air-conditioners/ कैटेगरी पर क्लिक कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement