scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई

बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 1/13
आप नया पैन कार्ड बनाना चाहते हैं, तो अब आप यह काम घर बैठे कर सकते हैं. अब आपको पहले की तरह फॉर्म 49ए नहीं भरना पड़ेगा. यह काम अब आप ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि फॉर्म भरने के बाद सिर्फ एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट आपको NSDL को भेजना होगा. आगे जानें पूरी प्रोसेस.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 2/13
स्टेप 1:
पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने की खातिर आपको NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर विजिट करना होगा.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 3/13
स्टेप 3:
इसके बाद  आपको 'इंडीविजुअल' कैटेगरी पर क्ल‍िक करना होगा.  यहां आपको नाम, जन्म तारीख समेत अन्य अनिवार्य जानकारी भरनी होगी.
Advertisement
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 4/13
स्टेप 4:
आपको 'सब्म‍िट' बटन पर क्ल‍िक करना है. जैसे ही आप यहां क्ल‍िक करेंगे, एक टोकन नंबर जनरेट होगा. इस नंबर को अपने पास संभाल कर रखिएगा. यह नंबर आपकी ईमेल आईडी पर पहुंचेगा.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 5/13
स्टेप 5:
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे. इसमें आपको केवाईसी दस्तावेज जमा करने के लिए ये विकल्प दिए जाएंगे.  इसमें पहला, डिजिटल रूप में ई-केवाईसी भरें और ई-साइन करें. दूसरा, स्कैन दस्तावेज ई-साइन के जरिये जमा करें. तीसरा, सभी दस्तावेज पोस्ट के जरिये भेजें.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 6/13
स्टेप 6:
अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो आपको आधार नंबर और माता-पिता में से किसी एक का नाम देना होगा. माता-पिता में से आप जिसका भी नाम यहां देंगे, उसका ही नाम पैन कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा. अब 'नेक्स्ट' टैब पर क्ल‍िक करें.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 7/13
स्टेप 7:
नेक्स्ट पर क्ल‍िक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना पता, मोबाइल नंबर व अन्य संपर्क माध्यम और आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 8/13
स्टेप 8:
सभी निजी जानकारी एंटर करने के बाद आपको फिर से नेक्स्ट पर क्ल‍िक करना है. यहां आपको एरिया कोड, एसेसिंग ऑफ‍िसर टाइप, रेंज कोड और एओ नंबर दर्ज करना होगा. ये सारी जानकारी आपको इसी पेज पर मिल जाएगी. अब नेक्स्ट' दबाएं.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 9/13
स्टेप 9:
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सहयोगी दस्तावेज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ अपलोड करने होंगे.
Advertisement
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 10/13
स्टेप 10:
एनएसडीएल के मुताबिक जैसे ही आप ये सारे दस्तावेज अपलोड कर देंगे, तो आपको 115.90 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. हालांकि इसमें बैंक चार्ज (यदि कोई है तो) अलग से देय होगा. आप नेट बैंक‍िंग, क्रेडिट कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट के जरिये भुगतान कर सकते हैं.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 11/13
स्टेप 11:
जैसे ही यह भुगतान हो जाएगा, वैसे ही आपके मोबाइल पर आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के लिए OTP आएगा. आधार ऑथेंटिकेशन सफल होने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट पर साइन कर इसे एनएसडीएल के ऑफ‍िस में भेजना होगा.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 12/13
स्टेप 12:
जिस एनवेलप में आप इस एक्नॉलेजमेंट फॉर्म को भेजेंगे, उस पर आपको 'APPLICATION FOR PAN प्लस  N के बाद 15 अंकों का एक्नोलेजमेंट नंबर एंटर करना होगा.
बनवाना है पैन कार्ड, 13 स्टेप में जानें कैसे घर बैठे करें अप्लाई
  • 13/13
स्टेप 13:
इसे आपको इनकम टैक्स पैन सर्विसेस यूनिट, NSDL ई-गर्वनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, 5वां फ्लोर, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर-341, सर्वे नंबर- 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक, पुणे- 411016 पर भेजना होगा. एनएसडीएल को यह एप्ल‍िकेशन ऑनलाइन भरने के अगले 15 दिनों के भीतर पहुंचना चाहिए.
Advertisement
Advertisement