scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान

Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 1/7
स्‍कोडा ऑटो ने भारतीय ऑटो बाजार में बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने अपनी मिड-साइज सेडान रैपिड का लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक भारत में इसकी एक्‍स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है.
Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 2/7
स्कोडा ने अपनी मिडसाइज सेडान स्कोडा रैपिड की बिक्री बढ़ाने के लिए इसका नया एडिशन लॉन्च किया है. जिसका नाम रैपिड राइडर है. स्कोडा इंडिया के मुताबिक ये कार केवल कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील कलर में उपलब्ध होगी.
Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 3/7
स्कोडा रैपिड राइडर एक लिमिटेड वेरिएंट है, जिसमें ब्लैक ग्रिल, दरवाजों पर ब्लैक डेकल, ब्लैकआउट बी पिलर और ट्रंक लिप दिया गया है. कार में 15 इंच का स्टील व्हील दिया गया है, जो पहले से व्हील कवर के साथ आता है.
Advertisement
Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 4/7
दरअसल, इस लिमिटेड एडिशन कार के बेस वेरिएंट में व्हील कवर दिया गया है, वहीं स्पेशल एडिशन वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं. रैपिड राइडर का इंटीरियर डुअल टोन फिनिश के साथ आता है. डैशबोर्ड पर ब्लैक और व्हाइट क्रॉन्ट्रैक्ट के साथ आता है.  
Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 5/7
स्कोडा ऑटो इंडिया ने बयान में कहा कि लिमिटेड एडिशन वाली इस कार में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जबकि स्टैंडर्ड स्कोडा रैपिड में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन का भी विकल्प दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें दो एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 6/7
इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर, टाइमर के साथ रियर विंडस्क्रीन डीफ्रॉगर, एंडी ग्लेयर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, आगे वाली सीटों में एडजस्टेबल सीट बेल्ट समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
Skoda ने की नई रैपिड राइडर लॉन्च, कम कीमत में शानदार सेडान
  • 7/7
स्कोडा रैपिड राइडर की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है, जो रैपिड एक्टिव पेट्रोल वेरिएंट की कीमत से 1 लाख रुपये कम है. स्कोडा की यह नई सेडान मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देने वाली है. क्योंकि इसकी कीमत बाजार में मौजूद इन कारों के मुकाबले काफी कम है.
Advertisement
Advertisement