scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा

FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 1/12
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए बैंक‍िंग आसान बनाने की खातिर एक और कदम उठाया है. अब आप एसबीआई के एक ऐप की मदद से फेसबुक और ट्व‍िटर के जरिये पैसे भेज सकते हैं.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 2/12
आप फेसबुक पेज और ट्व‍िटर हैंडल के जरिये न सिर्फ पैसे भेज सकते हैं, बल्क‍ि बैलेंस चेक करने समेत अपने 5 आख‍िरी लेन-देन की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. आगे जानें कैसे?
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 3/12
ये ऐप करना होगा डाउनलोड:
सोशल मीडिया के जरिये बैंक‍िंग को संभव बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने 'SBI मिंगल' ऐप लॉन्च किया है. यह एसबीआई की सोशल बैंक‍िंग ऐप है. इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Advertisement
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 4/12
ऐसे करना होगा यूज:
इस ऐप का इस्तेमाल शुरू करने से पहले आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. इसकी खातिर जैसे ही आप ऐप शुरू करेंगे, उसमें 'यूजर' का ऑप्शन आएगा. आपको इस पर क्ल‍िक कर खुद को रजिस्टर करना होगा.  इसके बाद 'Continue with Facebook' के विकल्प पर क्ल‍िक करना होगा.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 5/12
दूसरा स्टेप:
इस विकल्प पर क्ल‍िक करने के बाद आपको अपने फेसबुक यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे, तो आप से आपके एसबीआई डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 6/12
उसे वैलिडेट करते ही आपके रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से 'ओटीपी' भेजा जाएगा. इसे एंटर करने के बाद आपको पासवर्ड सेट करना होगा. इसके बाद ऐप के जरिये लेन-देन कर सकेंगे.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 7/12
कैसे करें यूज:
एसबीआई म‍िंगल पर लॉग इन करने के बाद आपको 'Pay a Friend' पर क्ल‍िक करना होगा. इसके बाद आपको दो तरीकों से फंड ट्रांसफर करने का विकल्प मिलता है. इसमें  'पे टू अकाउंट्स' और 'पे टू फ्रेंड्स' के विकल्प मिलेंगे.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 8/12
पे टू अकाउंट्स फीचर के जरिये आप उन लोगों को पैसे भेज सकते हैं, जिन्हें आपने अपने खाते में बेनेफ‍िश‍ियरी के तौर पर जोड़ा है. वहीं, अगर आप फेसबुक के जरिये पैसे भेजना चाहते हैं, तो दूसरा ऑप्शन आपके लिए है.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 9/12
फेसबुक के जरिये पैसे भेजने के लिए आपको फेसबुक पर लॉग इन करना होगा. यहां आपको एसबीआई के आध‍िकारिक फेसबुक पेज पर जाकर  एसबीआई मिंगल पर जाना होगा. जैसे ही पेज खुलेगा, आपको ऐप लॉन्च करना है.
Advertisement
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 10/12
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप फेसबुक के जरिये बैंक‍िंग लेन-देन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एसबीआई मिंगल के फेसबुक पेज पर जाना होगा.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 11/12
इसके जरिये ऐप में लॉग इन कर के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यह पैसे आप पहले से ही जोड़े गए बेनेफ‍िश‍ियरी को भेज सकते हैं. इसके अलावा नये बेनेफ‍िश‍ियरी भी जोड़े जा सकते हैं.
FB-ट्व‍िटर के जरिये दोस्तों को भेजें पैसे, SBI दे रहा ये सुविधा
  • 12/12
वहीं, ट्टिवटर से पैसे भेजने के लिए या अपने खाते को लेकर अन्य जानकारी हासिल करने की खातिर आपको कुछ तय हैशटैग्स का इस्तेमाल करना होता है. इन हैशटैग की लिस्ट आप https://www.sbi.co.in/sbimingle/ पर पहुंचकर देख सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक )
Advertisement
Advertisement