रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आ चुके हैं. इस बार की बैठक में रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है. इसका मतलब ये हुआ कि बैंकों पर लोन की ब्याज दरों कटौती का दबाव नहीं है.
हालांकि, इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. केनरा बैंक ने नए फैसले से लोन सस्ता हो जाएगा. ये नई दरें 7 अगस्त से लागू होंगी.
केनरा बैंक ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती की है. इस कटौती के बाद होम या कार लोन पर ब्याज दर कम हो जाएगी.
केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एक दिन और एक महीने के कर्ज पर 0.20 प्रतिशत की एमसीएलआर कटौती की गई है.
अब यह सात प्रतिशत कर दिया गया है. तीन महीने की एमसीएलआर को 7.45 प्रतिशत से घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया गया है.
बैंक ने बताया कि छह महीने के एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है. एक साल के लिये एमसीएलआर को 7.55 प्रतिशत से कम करके 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है.
बता दें कि वर्तमान में रेपो रेट 4 फीसदी पर है. ये वो दर होती है जिसपर बैंकों को रिजर्व बैंक फंड मुहैया कराता है. रेपो रेट में कटौती की स्थिति में बैंकों पर सस्ते कर्ज का दबाव बढ़ जाता है.