scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता

OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 1/8
एक जोड़ी जूते की कीमत 3 करोड़ 6 लाख रुपये. जी हां, इस कीमत पर एक जोड़ी जूते बिके. आप हैरान हो रहे होंगे कि आखिर उस जूते कि क्या खासियत है, जिसके लिए किसी ने इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी. इस जूते के साथ एक कंपनी का इतिहास जुड़ा हुआ है.
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 2/8
दरअसल ग्लोबल ब्रांड Nike के एक जोड़ी जूते नीलामी के दौरान 4,37,500 डॉलर यानी 3.6 करोड़ रुपये में बिके हैं. न्यूयॉर्क में हुए Sotheby के इस नीलामी में इन जूतों ने किसी भी पब्लिक ऑक्शन में बिके जूतों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 3/8
ऑक्शन में जब दशकों पुराने इस जूते की कीमत किसी ने तीन करोड़ 6 रुपये तक लगा दिया तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. न्यूयॉर्क में एडिडास से लेकर एयर जार्डन कंपनियों के 100 जोड़ी जूते नीलामी के लिए रखे गए थे.

Advertisement
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 4/8
Moon Shoe के नाम से जाने जाने वाले ये रनिंग शूज 1972 के बने हैं और इसे खुद नाइकी के को-फाउंडर और ट्रैक कोच बिल बोवरमैन ने डिजाइन किया था. नाइकी ने इन जूतों को 47 साल पहले ओलिम्पिक ट्रायल के लिए डिजाइन किया था, कंपनी ने इसे शुरुआती दौर में बनाया था.
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 5/8
बता दें, सोदबी के मुताबिक कनाडा के निवेशक माइल्स नडाल ने ऐतिहासिक बोली लगाकर NIKE के इस जूते को खरीदा. इसके अलावा उन्होंने 99 और दुर्लभ जूतों नीलामी में खरीदा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताहिक माइल्स नडाल ने कुल 100 जोड़ी जूतों के लिए 5.86 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 6/8
माइल्स नडाल निवेश फॉर्म पीरेज कैपिटल के संस्थापक हैं, इतनी बड़ी बोली लगाकर इन जूतों को खरीदने के बाद से नडाल बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि इन जूतों को खरीदकर उन्होंने खेल इतिहास को संरक्षित करने का काम किया है.  
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 7/8
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुराने जूतों के सेट के लिए लगाई गई यह सबसे बड़ी बोली थी. इससे पहले माइकल जॉर्डन के जूते 1.3 करोड़ रुपये में नीलाम हुए थे. ये Converse Shoe 2017 में कैलिफोर्निया में नीलामी के दौरान बिके थे. जानकारी के मुताबिक, ये जूते माइकल जॉर्डन ने 1984 के ओलंपिक बास्केटबॉल फाइनल में पहने थे.
OMG! इस शख्स ने खरीदा 3.6 करोड़ रुपये का जूता
  • 8/8
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के सोथबी (Sotheby) ऑक्शन हाउस बेहतरीन और अनमोल कलाकृतियां बेचने के लिए जाना जाता है. 3 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाले ये जूते को 1972 में निर्मित 12 जोड़े जूते में से एक है, इसे हाथों से बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement