scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?

मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 1/7
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में छोटी कार S-Presso लॉन्च कर दी है. अभी तक छोटी कारों की दौड़ में ALTO की मजबूत पकड़ रही है. लेकिन अब जब मार्केट में मारुति ने S-Presso उतार दी है तो फिर सवाल उठ रहा है कि अब ALTO क्या होगा?
मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 2/7
दरअसल भारत में सबसे सस्ती और भरोसेमंद कार की बात हो तो, इस रेस में ALTO सबसे आगे है. वर्षों से एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए ALTO पहली पसंद रही है. क्योंकि इसके साथ मारुति सुजुकी का विश्वास जुड़ा है.
मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 3/7
मारुति की ALTO और S-Presso में कई फीचर्स एक जैसे हैं, वहीं दोनों की कीमत भी आसपास ही है. दिल्ली में S-Presso की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपये के बीच है. जबकि ऑल्टो K10 की कीमत 3.61 लाख से 4.40 लाख रुपये के बीच है.
Advertisement
मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 4/7
इंजन
मारुति की एस-प्रेसो और ऑल्टो के10, दोनों कारों में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा मारुति ALTO और S-Presso में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.
मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 5/7
माइलेज
मारुति एस-प्रेसो के शुरुआती दो वेरिएंट्स, यानी STD और LXI का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि दोनों टॉप वेरिएंट VXI और VXI+ का माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं ऑल्टो के10 का माइलेज 23.95 किलोमीटर प्रति लीटर है.
मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 6/7
सेफ्टी
सेफ्टी के नजरिये से भी मारुति की इन दोनों कारों में कई फीचर्स एक सामान हैं. ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स दो कारों में स्टैंडर्ड मिलेंगे. एस-प्रेसो के टॉप वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. जबकि अन्य वेरिएंट्स में दूसरा एयरबैग ऑप्शनल उपलब्ध है.

मारुति ने लॉन्च की मिनी SUV S-Presso, ऑल्टो का क्या होगा?
  • 7/7
साइज
मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और वीलबेस 2380mm है. जबकि ऑल्टो साइज में S-Presso से छोटी है. मारुति सुजुकी की S-Presso में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. यह मिनी एसयूवी प्रदूषण मानक बीएस-6 पर बेस्ड होगी.
Advertisement
Advertisement