scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित

कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 1/9
आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चुका है. ऐसे में इसकी डिटेल को सुरक्ष‍ित रखना और जानकारी लीक होने का डर बना रहता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी आधार डिटेल शेयर करते वक्त सावधानी जरूर बरतें.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 2/9
कहीं आपकी आधार डिटेल चोरी न हो, इसके लिए आप कुछ सावधान‍ियां बरत सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको बता रहे हैं कि‍ अगर आपका आधार चोरी हो जाता है, तो आपको क्या उपाय करना चाहिए.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 3/9
बिना वजह जानें न करें शेयर :
आप जब भी किसी को अपने आधार की डिटेल दें, तो पहले इसकी वजह जान लें. आपको पता होना चाहिए कि आपका आधार किस काम के लिए यूज किया जा रहा है. यूआईडीएआई ने कहा है कि कभी भी बिना वजह जाने आधार डिटेल शेयर न करें.
Advertisement
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 4/9
ऐप का इस्तेमाल करते बरतें सावधानी  :
आधार से जुड़े काम आप मोबाइल के जरिये भी कर सकते हैं, लेक‍िन इसके लिए फिलहाल दो ही आध‍िकारिक ऐप हैं. ऐसे में हमेशा ये ध्यान रख‍िये कि आप किसी भी अनाध‍िकृत ऐप का इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि इससे आपकी आधार डिटेल लीक होने का खतरा पैदा हो जाएगा.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 5/9
आप  चाहें तो मोबाइल से आधार ऑपरेट करने के लिए आप mAadhar और UMANG ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये सरकार की तरफ से जारी किए गए ऐप हैं.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 6/9
बायोमैट्रिक ब्लॉक करें :
अगर कभी भी आपको ऐसा लगता है कि आपकी आधार डिटेल चोरी हो गई है और बायोमैट्रिक डिटेल भी चोरों को मिलना संभव है. ऐसी स्थ‍िति में आप अपना बायोमैट्रि‍क ब्लॉक कर सकते हैं.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 7/9
इसके लिए आप आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इससे कोई भी आपके आधार को तरह यूज नहीं कर पाएगा. जब आपको ऐसा लगे कि अब जोख‍िम नहीं है, तो आप अपना बायोमैट्रिक अनलॉक कर सकते हैं.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 8/9
हर जगह न दें बायोमैट्रिक :
किसी भी संद‍िग्ध जगह पर अपना बायोमैट्रिक और आधार डिटेल न दें. क्योंकि आपका बायोमैट्रिक ही सबसे संवेदनशील जानकारी है, जो आधार डिटेल की चोरी में अहम भूमिका निभा सकता है.
कहीं आपकी आधार डिटेल न हो चोरी, ऐसे रखें इसे सुरक्ष‍ित
  • 9/9
शेयर हो भी जाए तो न करें चिंता :
यूआईडीएआई ने साफ किया है कि अगर आपका आधार नंबर चोरी हो भी जाता है या फिर इसे आप कहीं सार्वजनिक कर भी देते हैं, तो भी इसका गलत इस्तेमाल बायोमैट्रिक इंफोर्मेशन के बिना संभव नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement