रेलवे की वित्तीय शाखा के मुताबिक अप्रैल-जुलाई के दौरान रेलवे ने 17,273.37 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन लक्ष्य 17,736.09 करोड़ रुपये कमाने का था. सामान से होने वाली कमाई भी लक्ष्य से कम ही थी. इसने 36,480.41 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 39,253.41 करोड़ रुपये का लक्ष्य था. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)