इनकम टैक्स रिटर्न भरने की खातिर आपके पास 31 अगस्त तक का समय है. इस बीच, आप खुद ही अपना आईटीआर ऑनलाइन भर सकते हैं. अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है, तो आप अपने मोबाइल के जरिये हर समस्या का समाधान पा सकते हैं.
2/9
दरअसल आय कर विभाग ने टैक्सपेयर्स की सहायता करने की खातिर कई इंतजाम किए हैं. इसमें से ही एक है- 'आय कर सेतु' ऐप. इस ऐप के जरिये आप इनकम टैक्स से जुड़ी कई चीजें कर सकते हैं.
3/9
शुक्रवार को लोकसभा में रतनलाल कटारिया ने सेतु ऐप का जिक्र किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि किस तरह ये ऐप टैक्स पेयर्स को आय कर भरने में मदद कर रहा है. आगे जानें इस ऐप के जरिये आप क्या-क्या काम निपटा सकते हैं.
Advertisement
4/9
इस ऐप के जरिये आप अपना टैक्स कैल्कुलेट कर सकते हैं. अगर आपको पता नहीं है कि आपका कितना टैक्स बनता है, तो इस ऐप पर जरूरी जानकारी एंटर करने के बाद आपको आपकी टैक्स देनदारी पता चल जाएगी.
5/9
चैट कीजिए: आप इस ऐप पर चैटबोट पर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं. इसके लिए आप चैट में अपने सवाल पूछ सकते हैं. यहां आपको सुझाव व समाधान दिया जाता है.
6/9
TRP की मदद: इस ऐप के जरिये आप टैक्स रिटर्न प्रीपेयर स्कीम (TRP) में शामिल सीए की मदद भी ले सकते हैं. अगर आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आप उन्हें घर पर ही बुलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऐप के जरिये टीआरपी की सेवा ले सकते हैं.
7/9
पैन/टैन से जुड़ी जानकारी: इस ऐप के जरिये आपको आपके पैन और कंपनी के टैन नंबर से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी. इसके अलावा टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) को लेकर भी सूचना यहां मिलेगी.
8/9
टैक्स ज्ञान लीजिए: इस ऐप में गेम्स खेलकर आप आय कर संबंधी जानकारी ले सकते हैं. इससे न सिर्फ आय कर से जुड़ी आपकी जानकारी दुरुस्त होगी, बल्कि आपको आईटीआर भरने में भी आसानी होगी.
9/9
कहां से करें डाउनलोड: इस ऐप को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए आप 7306525252 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. जैसे ही आप यह काम करेंगे, आपको एक एसएमएस आएगा. इसमें आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)