आज के दौर में हर किसी के पास एक-दो नहीं, कई क्रेडिट कार्ड होते हैं. हर समय किसी-न-किसी क्रेडिट कार्ड पर ऑफर चलते रहते हैं. लोग ऑफर के चक्कर में क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं और जब जेब में क्रेडिट कार्ड हो तो फिर खर्च पर लगाम लगाना आसान नहीं रहता. वैसे किसी से उधार लेने से बेहतर है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है. अगर इन तीनों बातों का ध्यान रखेंगे तो क्रेडिट कार्ड का सही लाभ उठा पाएंगे.