scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अगर बनवा रखे हैं कई क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे उठाएं सही फायदे

अगर बनवा रखे हैं कई क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे उठाएं सही फायदे
  • 1/5
आज के दौर में हर किसी के पास एक-दो नहीं, कई क्रेडिट कार्ड होते हैं. हर समय किसी-न-किसी क्रेडिट कार्ड पर ऑफर चलते रहते हैं. लोग ऑफर के चक्कर में क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं और जब जेब में क्रेडिट कार्ड हो तो फिर खर्च पर लगाम लगाना आसान नहीं रहता. वैसे किसी से उधार लेने से बेहतर है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है. अगर इन तीनों बातों का ध्यान रखेंगे तो क्रेडिट कार्ड का सही लाभ उठा पाएंगे.
अगर बनवा रखे हैं कई क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे उठाएं सही फायदे
  • 2/5

वक्त पर पेमेंट: क्रेडिट कार्ड धारक का क्रेडिट स्कोर अच्छा रहे इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि वह अपने क्रेडिट कार्ड के बिल और लोन की ईएमआई को अंतिम तिथि से पहले पेमेंट कर दें. समय पर पेमेंट करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है. लेकिन जब कोई समय पर नहीं चुकाते हैं तो उसका स्कोर खराब हो जाता है और फिर आगे किसी भी तरह के लोन लेने में परेशानी होती है. साथ लेट से पेमेंट करने पर फाइन भी भरना पड़ता है.
अगर बनवा रखे हैं कई क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे उठाएं सही फायदे
  • 3/5
फाइन से ऐसे बचें: क्रेडिट कार्ड कंपनियां हर महीने बिल जनरेट करती हैं. जिसमें भुगतान की अंतिम तारीख का जिक्र होता है. ऐसे में उपभोक्ता ही कोशिश होनी चाहिए कि बिल का भुगतान समय पर कर दें. अगर किसी वजह से पूरे बिल का भुगतान करने में दिक्कतें आ रही हैं तो हर हाल में न्यूनतम राशि का भुगतान कर देना चाहिए. इससे भारी जुर्माने से बचा जा सकता है. हालांकि मिनिमम पेमेंट के बाद भी कंपनी बाकी रकम में ब्याज जोड़कर वसूलती हैं.
Advertisement
अगर बनवा रखे हैं कई क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे उठाएं सही फायदे
  • 4/5
क्रेडिट लिमिट का रखें ध्यान: क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल करने से हमेशा बचना चाहिए. ऐसा करने से क्रेडिट प्रोफाइल लॉन्ग टर्म में निगेटिव हो सकती है. अगर कोई यूजर्स क्रेडिट लिमिट का पूरा इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसे बैंक क्रेडिट हंग्री की कैटेगरी में डाल देता है. आमतौर पर कुल लिमिट के 40 फीसद तक का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
अगर बनवा रखे हैं कई क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे उठाएं सही फायदे
  • 5/5
क्रेडिट कार्ड लोन से बचें: कंपनियां हमेशा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर कैश लोन ऑफर करती हैं. जब बेहद जरूरी हो तभी इसका इ्स्तेमाल करें, यानी से क्रेडिट कार्ड पर लोन लें. क्योंकि अगर क्रेडिट कार्ड पर लिए लोन को देने में देरी हो जाती है फिर कंपनियां इसपर भारी जुर्माना वसूलती हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड पर लोन लेते हैं तो फिर तय समय से एक-दो दिन पहले पेमेंट कर दें, ताकि भारी जुर्माने से बचा जा सके.
Advertisement
Advertisement