रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती कर दी गई है. इस कटौती के बाद बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
इससे पहले, जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 100.50 रुपये कम हुए थे. कुल मिलाकर पिछले एक महीने में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 163 रुपये की कटौती हुई है. अब बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इससे पहले जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे. हालांकि सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.