सहयोगी की मृत्यु के बाद जमा राशि आपके
नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. आसान भाषा में समझें तो आपके निवेश का पैसा नहीं
डूबेगा. वहीं पेंशन की शुरुआत 60 साल की उम्र के बाद होती है. मतलब यह कि
आपको 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद ही स्कीम के तहत पेंशन की राशि
मिलेगी.
अटल पेंशन स्कीम के तहत आपको 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलेगी. डिटेल जानने के लिए आप http://www.dif.mp.gov.in/FI_Plan_MP/APY/APYSchemeHindi.pdf लिंक पर विजिट कर सकते हैं.