scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त

कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 1/13
चीन में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है और इसकी चपेट में आने से रविवार तक करीब 1,770 लोग दम तोड़ चुके हैं. चीन लगातार इस वायरस को मात देकर उबरने की कोशिश में लगा है. लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई. कोरोन वायरस ने आर्थिक मोर्चे पर भी चीन को करारा झटका दिया है. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 2/13
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते चीन की अर्थव्यवस्था बाधित होगी और कम से कम एक तिमाही के लिए ऐसा होगा. भारत सहित अन्य एशियाई देशों में इसके प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 3/13
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में चीन का ग्रीनफील्ड निवेश 2018 में तीन गुना बढ़ा है. साथ ही एशिया का चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में 74 फीसदी हिस्सा है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसलिए चीन की मंदी का असर सिर्फ उसी पर न होकर इस क्षेत्र में भी दिखेगा और इसके नतीजे भारत भी देख सकता है. (Photo: File)
Advertisement
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 4/13
रिपोर्ट में कहा गया है कि जबकि सीओवीआईडी-19 (कोरोना वायरस) का टीका बनाया जा रहा है, गर्मियां शुरू होने के साथ ही इसका खतरा और बढ़ गया है (एसएआरएस का दैनिक संक्रमण अप्रैल 2003 के मध्य में अपने चरम पर था). सार्स वायरस के अनुभव से पता चलता है कि खबर प्रवाहित होने के एक महीने बाद आर्थिक गतिविधियों में कमी आई. इसलिए हम कह सकते हैं कि चीनी अर्थव्यवस्था और आपूर्ति ऋंखला में कम से कम एक तिमाही व्यवधान या इससे अधिक होने की संभावना है.' (Photo: File)

कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 5/13
हालांकि इस बीच चीन में कोरोनो वायरस से संक्रमित कुल 10,844 मरीजों को रविवार के अंत तक ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि रविवार को 1,425 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 6/13
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन नए कोरोना वायरस का मजबूती से मुकाबला कर रहा है और उसे विश्वास है कि जल्द ही इस संकट से देश बाहर निकल आएगा. चीन को इस महामारी को पराजित करने का पक्का विश्वास और क्षमता है. लेकिन जानकार मानते हैं कि कोरोना वायरस के चीन में जो आर्थिक संकट गहराया है उससे बाहर निकलने में देश को लंबा वक्त लग जाएगा. (Photo: File)

कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 7/13
क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से चीन में कारोबार ठप पड़ा है. मोटर इंडस्ट्री और इलेक्ट्रोनिक्स इंडस्ट्री में चीन एक ग्लोबल सप्लायर है. कई मोबाइल और कंप्यूटर कंपनियों के पार्ट्स चीन में बनते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रोडक्शन बंद पड़ा है. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 8/13
कंसल्टेंसी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी कम वृद्धि होगी. पूरे साल के लिए 5.6 फीसदी औसत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. कोरोना वायरस की समस्या से पहले ये अनुमान 6 प्रतिशत लगाया गया था. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 9/13
तमाम कंपनियों के कर्मचारी कोरोना वायरस के खौफ से दफ्तर नहीं जा रहे हैं. खुद को घरों में कैद कर लिए हैं, जिससे कंपनियों के प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है. वायरस से एक व्यक्ति से दूसरा व्यक्ति संक्रमित न हो, इसके लिए लोगों को एक जगह जमा नहीं होने की सलाह दी गई है. वहीं पूरे देश में स्कूलों को मार्च तक के लिये बंद कर दिया गया है.  (Photo: File)
Advertisement
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 10/13
पर्यटन उद्योग ठप्प है, कई बड़ी कंपनियों में उत्पादन बंद है. वुहान शहर से बाहर जाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है. वुहान में एक करोड़ से ज्यादा की आबादी है. एयर लाइन्स, होटल और अन्य काम भी पूरी तरह से बंद पड़े हैं. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 11/13
चीन को सिर्फ चीन के अंदर ही नुकसान हो रहा है. इंडस्ट्री वालों को बाहर भी नुकसान हो रहा है. चीन के सामानों की उनके देश ही नहीं, बल्कि बाहर भी मांग रहती है इन दिनों ये दोनों ही बंद हो गई है. विदेशों में लोग चीन में बना समान खरीदने से बच रहे हैं. (Photo: File)

कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 12/13
चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि महामारी के बाद चीनी अर्थव्यवस्था अधिक स्वस्थ और निरंतर पथ से आगे बढ़ेगी. चीनी जनता अधिक दृढ़ता से चौतरफा खुशहाल समाज पूरा करेगा और गरीबी से छुटकारा पाकर चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान की ओर बढ़ेगी. (Photo: File)
कोरोना वायरस कब हारेगा? चीन को संभलने में लग जाएगा लंबा वक्त
  • 13/13
गौरतलब है कि चीन के वुहान और हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से पीड़ित सबसे अधिक मरीज पाए गए, उसके बाद सरकार ने इस शहर में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दी है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ही यहां की व्यस्त रहने वाली सड़कें खाली रहने लगी, मॉल्स में लोगों की आवाजाही एकदम से बंद हो गई. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement