उन्होंने 1928 में TTK ग्रुप की स्थापना की जो आज भी देश का जाना-माना ग्रुप है. 1899 में जन्मे टीटीके का पूरा नाम तिरुवेल्लोर थत्ताई कृष्णामचारी था. वह 1956 से 1958 में पीएम नेहरू के कार्यकाल में और और 1964 से 1966 के बीच पीएम लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में दो बार भारत के वित्त मंत्री रहे. वह नेशनल कौंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के संस्थापक सदस्य थे. तीन इस्पात संयंत्रों की स्थापना, आईडीबीआई और यूटीआई की स्थापना, फेमिली पेंशन स्कीम की शुरुआत आदि उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां थीं.