scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत

बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 1/8
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स हों चाहे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान. इनके सफल होने के पीछे एक आदत का सबसे बड़ा हाथ है. आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे सफल लोगों के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी कामयाबी का श्रेय एक आदत को देते हैं.
बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 2/8
स्‍टीव सीबोल्‍ड नाम के एक शख्‍स ने 1200 अरबपतियों की आदतों का अध्ययन किया. इस दौरान उसने हर अमीर को पूछा कि उनकी सफलता का राज क्या है. इसके जवाब में सबने एक ही जवाब दिया, 'किताबें पढ़ना.'  
बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 3/8
बिल गेट्स:
माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैं। वह भी अपनी सफलता का पूरा श्रेय किताबों को देते हैं. वह हर साल 50 किताबें पढ़ते हैं. वह जहां जाते हैं, अपने साथ एक किताब जरूर रखते हैं.
Advertisement
बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 4/8
वॉरेन बफे :
वॉरेन बफे को एक बार उनकी सफलता का राज पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने किताबों के एक बंडल की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा, 'हर दिन इन किताबों के 500 पेज पढ़ लें. आपको सफलता जरूर मिलेगी.'
बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 5/8
आमिर खान :
आमिर खान भले ही सुनहरे परदे पर काम करते हैं, लेकिन वह खुद टीवी देखने की बजाय किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी उनके पास खाली समय होता है, वह टीवी देखने की बजाय किताबें पढ़ना पसंद करते हैं.
बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 6/8
नारायण मूर्ति :
इंफोसिस संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को भी किताबों से गहरा लगाव है. उन्हें नॉन-फिक्शन और अर्थव्यवस्था से जुड़ी किताबें पढ़ना काफी पसंद है.
बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 7/8
मार्क जुकरबर्ग:
फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की किताबों से दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने 2015 का पूरा साल किताबें पढ़ने के लिए समर्प‍ित किया है.  इसमें उन्होंने हर दो हफ्ते में एक किताब पढ़ने की प्रतिबद्धता रखी और उसे पूरा किया.

बिल गेट्स से आमिर खान तक की सक्सेस का राज है ये 'एक' आदत
  • 8/8
एलन मस्क :
स्पेस एक्स के सीईओ और टेस्ला मॉटर्स के एलन मस्क ने रॉकेट बनाना भी किताबों की बदौलत ही सीखा. एक इंटरव्यू में जब उन्हें किसी ने पूछा कि उन्होंने रॉकेट बनाना कैसे सीखा. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ' मैंने किताबें पढ़कर रॉकेट बनाया.'  
Advertisement
Advertisement