scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली

PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 1/10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी की आज आखिरी तारीख है. पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें मिले उपहारों की नीलामी लाखों-करोड़ों में पहुंच गई है. पीएम मोदी को चाहने वाले बढ़-चढ़कर नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 2/10
दरअसल पीएम मोदी ने यह एक नई पहल की है. उन्होंने देश भर से मिले उपहारों को नीलाम करने का फ़ैसला किया. 27 सितंबर से उपहारों की नीलामी शुरू हुई है और पहले यह 3 अक्टूबर तक ही चलनी थी. लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए इसे 17 अक्टूबर कर दिया गया है. यानी अगर आप पीएम मोदी को मिले उपहारों को खरीदना चाहते हैं तो गुरुवार शाम 5 बजे तक नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 3/10
नीलामी के लिए रखे गए सामानों की एक प्रदर्शनी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगाई गई है. नीलामी से मिली रकम गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान कर दी जाएगी. नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले 2700 से ज्यादा तोहफों और स्मृति चिह्नों के लिए ऑनलाइन बोली मांगी जा रही है.
Advertisement
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 4/10
पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी संस्कृति मंत्रालय की ओर से कराया जा रहा है. अगर आप भी इनमें से कोई उपहार खरीदना चाहते हैं तो www.pmmemento.gov.in वेबसाइट पर जाकर ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 5/10
ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेने से पहले लोग इन तोहफों को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में देख सकते हैं. ई-नीलामी में जो भी शख्स जिस उपहार के लिए सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे वह मिलेगा.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 6/10
दो उपहारों की नीलामी सबसे ज्यादा चर्चा में है. हीरे के कलश पर नारियल रखा हुआ उपहार को नीलामी के दौरान किसी ने एक करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि इसका बेस प्राइज 18 हजार रुपये था. हालांकि संस्कृति मंत्रालय ने इस नीलामी को कैंसिल कर दिया. मंत्रालय इस नीलामी को लेकर किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं चाहता था.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 7/10
दूसरा उपहार पीएम मोदी की तस्वीर और संदेश वाली एक स्मृति चिन्ह की कीमत भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाई गई है. इसका बेस प्राइस सिर्फ 500 रुपया रखा गया था. पीएम मोदी के एक चाहने वाले ने बछड़े को दूध पिलाती गाय की मूर्ति को 51 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा. जबकि धातु से बनी इस गाय-बछड़े की मूर्ति का आधार मूल्य 1500 रुपये था.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 8/10
ई-नीलामी में मां से आशीर्वाद लेते पीएम मोदी की एक तस्वीर रखी गई है. जिसमें नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर मां के सामने झुके हुए हैं. इस तस्वीर की 20,00,100 रुपये तक की बोली लग चुकी है. जबकि इसकी बेस प्राइज 1 हजार रुपये है.
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 9/10
अभी तक हुई नीलामी के दौरान बहुत सारे सेलीब्रेटी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी आम लोगों के साथ बोली लगाने वालों में शामिल रहे हैं. इस नीलामी में 2772 तोहफों का बेस प्राइज 200 से 2.5 लाख रुपये के बीच में रखा गया है.
Advertisement
PM मोदी के उपहारों को खरीदने का आज आखिरी मौका, लग रही है बड़ी-बड़ी बोली
  • 10/10
नीलामी में प्रधानमंत्री को तोहफे में मिलीं पेंटिंग, मूर्तियां, शॉल, जैकेट और पारंपरिक वाद्य यंत्रों समेत बहुत सारी वस्तुएं शामिल हैं. इस सामान में भारतीय क्रिकेट टीम की एक ऑफिशियल जर्सी भी शामिल है.
Advertisement
Advertisement