इस स्कूटर में स्पीड ब्रेकर पर तुरंत ब्रेक और ट्रैफिक सिग्नल पर तुरंत स्टार्ट का फीचर मिलता है. Ampere Electric V48 तीन कलर ऑप्शन में ब्लैक, रैड और ग्रे में उपलब्ध हैं. डाइमेंशन की बात की जाए तो Ampere Electric V48 की लंबाई 1750 mm, चौड़ाई 640 mm, ऊंचाई 1200 mm, व्हीलबेस 1275mm, पैयलोड 100 किलो और कर्ब वेट 66 है.