शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शुरुआत से अंत तक धमाल मचा. जोरदार शुरुआत के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 700 अंक की उछाल के साथ क्लोज हुआ, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 200 अंकों की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. इस बीच तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने अपना दम-खम दिखाया. Tata Group की कंपनी टाइटन से लेकर टीसीएस तक और Maruti से लेकर Reliance तक के शेयर तेज बढ़त के साथ बंद हुए. इस बीच कई कंपनियों के शेयरों में 10 से 15 फीसदी तक उछल गए.
सेंसेक्स 700, तो निफ्टी 200 अंक चढ़ा
BSE Sensex ने बुधवार को अपने पिछले बंद 82, 055.11 के लेवल के मुकाबले चढ़कर 82,448.80 पर ओपनिंग की और कारोबार के दौरान 82,815.91 के स्तर तक उछला, हालांकि बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये इंडेक्स 700.40 अंकों की तेजी लेकर 82,755.51 पर बंद हुआ. बात NSE Nifty की करें, तो ये 25,150.35 पर ओपन होने के बाद सेंसेक्स की तरह ही दिनभर तेज रफ्तार के साथ भागता रहा और मार्केट क्लोज होने पर ये 200.40 अंकों की जोरदार बढ़त लेते हुए 25,244.75 पर बंद हुआ.
अंबानी से टाटा तक के शेयर भागे
बुधवार को शेयर मार्केट में अपना जलवा दिखाने वाले शेयरों की बात करें, तो इस लिस्ट में लार्जकैप कंपनियों में शामिल Titan Share (3.61%) की उछाल के साथ 3652.45 रुपये पर बंद हुआ, तो वहीं Infosys Share ने 2..15% की तेजी लेकर 1615.50 रुपये पर क्लोजिंग की. M&M Share 2.13% उछला, तो Bharti Airtel Share 1.69% चढ़कर बंद हुआ. TCS Share (1.68%), Tech Mahindra Share (1.59%), PowerGrid Share (1.59%), HCL Tech Share (1.49%) और Reliance Share 1.19% की तेजी लेकर क्लोज हुए. HDFC Bank का शेयर भी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
10% से ज्यादा उछले ये स्टॉक
अब बताते हैं कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आखिर कौन से ऐसे स्टॉक रहे, जो 10 से 15 फीसदी तक उछले. तो इस लिस्ट में मिडकैप कैटेगरी में शामिल Endurance Share (10.16%) की तेजी लेकर बंद हुआ, तो वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी में Kirlosker Brothers Share (16.27%), Solara Share (15.71%), GrauWeil Share (15.04%), BBL Share (12.56%), Exicom Share (11.71%), VSSL Share (11.01%), Style Baazar Share (10.90%) और MTNL Share भी करीब 10 फीसदी के आसपास उछलकर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)