scorecardresearch
 

एक ऑर्डर और रॉकेट बन गया रेलवे का ये स्‍टॉक... 2 दिन में 18% की आई तेजी, 341 पर पहुंचा भाव!

रेल विकास निगम के शेयर (RVNL Share) पांच साल पहले 24 मई को 25 रुपये के भाव पर थे. हालांकि अब ये शेयर 345 के करीब पहुंच चुका है. इस अवधि के दौरान रेल विकास निगम के शेयरों ने 1,241 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

आईआरएफसी से लेकर RVNL के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन सबसे ज्‍यादा तेजी  RVNL के शेयरों में देखी गई. यह मंगलवार को 15 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. हालांकि मार्केट बंद होने तक यह 13 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 339 रुपये प्रति शेयर पर रहा. वहीं आज यानी बुधवार को इसके शेयर 341.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.  

रेल विकास निगम के शेयर (RVNL Share) पांच साल पहले 24 मई को 25 रुपये के भाव पर थे. हालांकि अब ये शेयर 350 के करीब पहुंच चुका है. इस अवधि के दौरान रेल विकास निगम के शेयरों ने 1,241 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि पांच साल पहले इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये लगाने वाले अभी तक 13.41 लाख रुपये के मालिक हो चुके होंगे. 

एक ऑर्डर और तूफान बना शेयर! 
रेल विकास निगम के शेयरों (RVNL Stock) में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है. कंपनी को ये ऑर्डर साउथ ईस्‍टर्न रेलवे से मिला है. रेलवे के इस शेयर का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 345.90 रुपये हो चुका है. वहीं 52 सप्‍ताह का लो लेवल 110.50 रुपये है. रेलवे की इस कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे साउथ ईस्‍टर्न रेलवे से 3000 MT लोडिंग टारगेट को पूरा करने के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर  148.26 करोड़ रुपये का है, जिसे 18 महीने में पूरा करना है. 

Advertisement

239.09 करोड़ का भी ऑर्डर 
पिछले दिनों दक्षिण रेलवे से 239.09 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 12 महीने में पूरा करना है. मार्च 2024 की तिमाही में रेल विकास निगम को 478.40 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 359.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

1 साल में तगड़ा मुनाफा 
रेल विकास निमग के शेयरों ने एक साल के दौरान गजब की तेजी आई है. इसने एक साल में 196 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में इसने निवेशकों के पैसे को डबल किया है, जो 107% है. जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 88.68% की तेजी आई है. वहीं पिछले एक महीने में आरवीएनएल के शेयर में 23.81% की तेजी आई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement