इजरायल और ईरान में जंग (Israel-Iran War) तेज हो गई है और दोनों ओर से लगातार एक-दूसरे पर मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं. मिडिल ईस्ट में बढ़े इस तनाव का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर भी देखने को मिला. रेड जोन में शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने दिनभर गिरावट के साथ कारोबार किया और मार्केट क्लोज होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 511 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक का Nifty 140.50 अंक फिसलकर क्लोज हुआ. इस बीच एचसीएल से लेकर इंफोसिस तक में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई.
लाल में ओपन और लाल में ही क्लोज
शेयर मार्केट के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन सोमवार खराब साबित हुआ. BSE Sensex अपने पिछले बंद 82,408.17 की तुलना में जोरदार गिरावट लेकर 81,704 पर ओपन हुआ और फिर तेजी से फिसलते हुए 81,476 तक टूट गया. हालांकि, आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स में रिकवरी देखने को मिली. इसी तरह NSE Nifty भी 24,939 पर खुला और कुछ ही देर में फिसलकर 24,824 पर आ गया. ये इंडेक्स भी मार्केट क्लोज होने से ऐन पहले रिकवरी मोड आ गया और अंत में 140.50 अंक गिरकर 24,971.90 पर बंद हुआ.
डिफेंस शेयरों में जोरदार रैली
इस बीच डिफेंस स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी गई, सबसे अधिक उछाल आइडिया फोर्ज (Idea Forge) के शेयरों में आया. कंपनी के शेयरों 10% का अपर सर्किट लगा और शेयर का भाव 631.05 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) 5% और पारस डिफेंड के शेयर में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
इनके अलावा एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), गार्डन रीच शिपबिर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers) और डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) के शेयर 2% से ज्यादा चढ़ गए. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर भी करीब 2% ऊपर कारोबार कर रहे थे.
Infosys से HCL तक बिखरे
बाजार की गिरावट के चलते सेंसेक्स की लार्जकैप कंपनियों में शामिल Infosys Share (2.29%), LT Share (2.11%), HCL Tech Share (2.10%) की गिरावट लेकर बंद हुए. इसके अलावा M&M Share (1.59%), HUL Share (1.29%), TCS Share (1.19%) फिसलकर क्लोज हुए. इसके अलावा रिलायंस (Reliance) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे स्टॉक्स में भी गिरावट आई.
मिडकैप में रिकवरी, स्मॉलकैप का ये हाल
मिडकैप कैटेगरी इसमें 91 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इसमें शामिल शेयरों के बारे में बात करें, तो Ola Electric Share (5.93%), Godrej India Share (5.08%), ABLBL Share (4.98%), Go Digit Share (3.07%), UCO Bank Share (2.44%) और Patanjali Share (2.33%) फिसलकर बंद हुए. वहीं बीएसई स्मॉलकैप 300 अंक की बढ़त में रहा. इसमें शामिल LT Foods Share (6.53%), Kopran Share (5.94%), STL Tech Share (4.53%) और Infibeam Share (4.10%) टूटकर बंद हुआ.
गिरते बाजार में भी इन शेयरों का गदर
शेयर बाजार भले ही तेज गिरावट लेकेर बंद हुआ हो, लेकिन इस बीच कई शेयर ऐसे रहे जो गदर मचाते हुए नजर आए. इनमें स्मॉलकैप में Borosci Share (19%), Chennai Petroleum Share (11.28%), IDEA Forge Share (10%), Apollo Share (10%), MRPL Share (7.89%) और GRSE Share (6.25%) की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं लार्जकैप में ट्रेंट लिमिटेड का शेयर 3.61%, बीईएल शेयर 3.15%, बजाज फाइनेंस शेयर 1.20% की उछाल के साथ, जबकि मिडकैप में नायका का शेयर 3.43%, डिक्सन टेक का शेयर 3.38%, NHPC Share 3.30% और GlenMark Share 3.30% व Mazgon Dock Share 2.58% चढ़कर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)