scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Live in Hindi: नहीं बढ़ी ब्याज दर, तीसरे दिन भी फायदे में रहा Share Market

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 फरवरी 2022, 4:46 PM IST

RBI MPC की यह बैठक मंगलवार से चल रही थी. पहले बैठक सोमवार से ही होने वाली थी और इसके नतीजे बुधवार को सामने आने वाले थे. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के चलते बैठक एक दिन के लिए टल गई. यह बैठक ऐसे समय हुई, जब एक तरफ बढ़ती महंगाई का प्रेशर है तो दूसरी ओर महामारी की तीसरी लहर झेल रही इकोनॉमी को सहारा देना है. सेंट्रल बैंक ने इकोनॉमी को प्रॉयरिटी में रखा.

बनी रह सकती है तेजी बनी रह सकती है तेजी

रिजर्व बैंक ने इस फाइनेंशियल ईयर की अंतिम बैठक में रेपो रेट को नहीं बढ़ाने का फैसला किया. इसका मतलब हुआ कि फिलहाल ब्याज दरें नहीं बढ़ने वाली हैं. इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने रिवर्स रेपो रेट और पॉलिसी स्टान्स में भी कोई बदलाव नहीं किया. शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 460.06 अंक (0.79 फीसदी) चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 142.05 अंक (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,605.85 अंक पर बंद हुआ. आज ऑटो को छोड़ सारे सेक्टर ग्रीन रहे. निफ्टी बैंक 3 सेशन में 1000 अंक से ज्यादा ऊपर जा चुका है. निफ्टी फाइनेंशियल इन तीन दिनों में 2.5 फीसदी चढ़ा है. निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी के फायदे में रहा. ओएनजीसी, टाटा स्टील, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ जैसी कंपनियों ने बाजार को उठने में मदद की. अडानी विल्मर के शेयर पर आज दूसरे दिन भी अपर सर्किट लग गया. 3 दिन में यह स्टॉक करीब 60 फीसदी चढ़ चुका है.

4:20 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन भी मजबूत हुआ Sensex, Nifty

Posted by :- subhash suman

कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 460.06 अंक (0.79 फीसदी) चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 142.05 अंक (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,605.85 अंक पर बंद हुआ. आज ऑटो को छोड़ सारे सेक्टर ग्रीन रहे. निफ्टी बैंक 3 सेशन में 1000 अंक से ज्यादा ऊपर जा चुका है. निफ्टी फाइनेंशियल इन तीन दिनों में 2.5 फीसदी चढ़ा है. निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी के फायदे में रहा. ओएनजीसी, टाटा स्टील, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ जैसी कंपनियों ने बाजार को उठने में मदद की.

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

SEBI के पास आज LIC IPO DRHP फाइलिंग

Posted by :- subhash suman

आज तक के सहयोगी चैनल बिजनेस टुडे टीवी को मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि सेबी के पास आज पेपर्स सबमिट हो सकते हैं. इस आईपीओ में एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स (LIC Policyholders) के लिए 10 फीसदी तक हिस्सा रिजर्व रखा जा सकता है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने हाल ही में बताया था कि प्रस्तावित आईपीओ में एलआईसी के लाखों बीमाधारकों के लिए डिस्काउंट भी ऑफर किया जा सकता है.

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

Agri Drone का नाम पूछ रहे Anand Mahindra

Posted by :- subhash suman

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आज कृषि और ड्रोन से जुड़ा एक पोस्ट किया. उन्होंने कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल पर चर्चा करते हुए लोगों से पूछा कि इन्हें क्या नाम दिया जाना चाहिए. इसके बाद Twitter पर यूजर्स ने कई रोचक नाम भी सुझाए.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

RBI MPC: Policy Stance में भी कोई बदलाव नहीं

Posted by :- subhash suman

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट के साथ ही पॉलिसी स्टान्स में भी कोई बदलाव नहीं किया. सेंट्रल बैंक के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. पहले ऐसा माना जा रहा था कि रिजर्व बैंक महंगाई के बढ़ते दबाव के चलते पॉलिसी स्टान्स को बदल सकता है और अगली बैठक से रेपो रेट को बढ़ाया जा सकता है. रुख नहीं बदलने से ऐसा लग रहा है कि शायद अगली बैठक में भी रेपो रेट को नहीं बढ़ाया जाए. गवर्नर दास ने बताया कि रिजर्व बैंक को महंगाई के मोर्चे पर आने वाले समय में राहत की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो सेंट्रल बैंक महंगाई के बजाय इकोनॉमी को तरजीह देने की रणनीति को आगे भी बरकरार रख सकता है.

Advertisement
10:20 AM (3 वर्ष पहले)

RBI MPC: Reverse Repo Rate भी स्थिर

Posted by :- subhash suman

रिजर्व बैंक की 6 सदस्यों वाली एमपीसी ने रिवर्स रेपो रेट को भी नहीं बढ़ाने का फैसला किया. रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है. रिवर्स रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिसके आधार पर आरबीआई बैंकों को फंड देता है. ऐसा माना जा रहा था कि रिवर्स रेपो रेट को बढ़ाया जा सकता है.

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

RBI MPC: Repo Rate में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- subhash suman

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने बताया कि रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब हुआ कि फिलहाल ब्याज दरें (Interest Rates) नहीं बढ़ने वाली हैं. इससे महंगाई (Inflation) का प्रेशर झेल रहे आम लोगों के ऊपर अभी ईएमआई (EMI) का बोझ नहीं बढ़ने वाला है.

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

बनी रह सकती है Share Market की तेजी

Posted by :- subhash suman

घरेलू शेयर मार्केट के आज भी बढ़त में रहने का अनुमान है. SGX Nifty से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. कल अमेरिकी बाजार तेजी में बंद हुए थे. हालांकि एशियाई बाजार आज मिक्स्ड ट्रेंड दिखा रहे हैं. जापान का निक्की बढ़त में है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में है.

Advertisement
Advertisement