scorecardresearch
 

BT Tech Conclave 2021: 'कारोबार जगत की धमनी बन सकता है डेटा'

BT Tech Conclave: AWS के इंडिया एवं साउथ एश‍िया प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कहा कि हर बिजनेस अब डेटा बिजनेस होता जा रहा है. डेटा अब कारोबार जगत के जीवन को बचाए रखने वाली रक्त धमनी जैसा हो गया है.

Advertisement
X
AWS इंडिया एवं साउथ एश‍िया प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक (फोटो: @puneetck)
AWS इंडिया एवं साउथ एश‍िया प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक (फोटो: @puneetck)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजनेस टुडे कॉन्क्लेव का आयाेजन
  • AWS से पुनीत चंडोक हुए शाामिल

BT Tech Conclave: आज डेटा विस्फोट जिस तरह से हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ था. हर बिजनेस अब डेटा बिजनेस होता जा रहा है. डेटा अब कारोबार जगत के जीवन को बचाए रखने वाले रक्त धमनी जैसा हो गया है. बिजनेस टुडे टेक कॉन्क्लेव को संबोध‍ित करते हुए  AWS (Amazon Web Services) के इंडिया एवं साउथ एश‍िया प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने शुक्रवार को यह बात कही. 

चंडोक ने कहा कि किसी भी कारोबारी के सामने हमेशा तीन तरह के सवाल आते हैं. पहला, क्या वें हजारों स्रोतों से आने वाले सभी प्रासंगिक डेटा को सही तरह से स्टोर कर सकते हैं, दूसरा, क्या ऑर्गनाइजेशन डेटा से मिले बिंदुओं को जोड़ते हुए ग्राहकों और अपने कारोबार के लिए सही अंतदृष्ट‍ि हासिल कर सकते हैं. तीसरा, क्या वे इस डेटा का किसी भी समय और किसी भी जगह विश्लेषण कर सकते हैं या अपने कारोबारी में जिज्ञासा की लागत को कम कर सकते हैं? 

तीन चीजें प्रासंगिक

उन्होंने कहा कि ये सवाल तो स्पष्ट हैं, लेकिन इनका कोई आसान जवाब नहीं है. आज डेटा की दुनिया में तीन चीजें प्रासंगिक हैं. पहला, आज डेटा विस्फोट जिस तरह से हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ. दूसरा, मेरा भी यह मानना है कि हर बिजनेस अब डेटा बिजनेस होता जा रहा है और डेटा कारोबार में बदलने के लिए आपको डेटा  दक्षता की जरूरत है.

Advertisement

क्लाउड नई बुनियाद

तीसरा कारोबार जगत के लिए क्लाउड इस डेटा यात्रा की नई बुनियाद बन रहा है. आप यदि क्लाउड पर डेटा फायरिंग तैयार करने में सक्षम होते हैं तो आप वास्तव में अपने कारोबार में जिज्ञासा की लागत को कम कर रहे होते हैं. यह आपको प्रतिस्पर्धा में फायदा दिला सकता है.'

उन्होंने कहा कि अनबाउंड डेटा, डेटा एजिलिटी की जरूरत और क्लाउड आपके कारोबार में जिज्ञासा की लागत को कम करने की बुनियाद बन सकता है. 

Advertisement
Advertisement