कल अयोध्या के Ram Mandir में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और इससे लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. राम मंदिर के खुलने के बाद उत्तर प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर (UP Tourism) में बूम देखने को मिलेगा. भारत के करीब 1.1 अरब हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल अयोध्या में पहले ही आर्थिक उछाल देखने को मिल रहा है. कई कंपनियां यहां बिजनेस शुरू करने जा रही है, तो प्रॉपर्टी में निवेश के स्तर पर भी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यूपी में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलने से उत्तर प्रदेश सरकार की भी मोटी कमाई होगी. इसके बारे में एसबीआई की एक रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है.
20-25 हजार करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले यानी रविवार 21 जनवरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट (SBI Report) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य को केंद्र की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (PRASHAD) योजना से बड़ा लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें कहा गया है कि अयोध्या के राम मंदिर और राज्य सरकार की अन्य पर्यटन योजनाओं के चलते UP Govt को मोटी कमाई होगी. रिसर्चर्स ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार को फाइनेंशियल ईयर 2025 में 20,000 से 25,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हो सकती है.
यूपी में पर्यटक करेंगे दोगुना खर्च!
SBI रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के बजट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में उसका टैक्स रेवेन्यू 2.5 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है. एसबीआई के रिसर्चर्स ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि साल 2022 की तुलना में इस साल 2024 में उत्तर प्रदेश में पर्यटकों द्वारा किया गया खर्च करीब दोगुना हो सकता है. अयोध्या में राम मंदिर और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों के चलते पर्यटकों का खर्च 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है.
2022 में 2 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचें थे अयोध्या
बिजनेस टुडे पर छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में घरेलू पर्यटकों ने 2.2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि विदेशी पर्यटकों द्वारा किए गए खर्च का आंकड़ा 10,000 करोड़ रुपये रहा था. अयोध्या पहले से ही आस्था का बड़ा केंद्र है और यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. उत्तर प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों के अलावा सिर्फ अयोध्या में ही साल 2022 में रिकॉर्ड 2.21 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे. अब जबकि, राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, तो इसके बाद पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई है.
तो नॉर्वे को पछाड़ देगी यूपी की जीडीपी
Ayodhya Ram Mandir से उत्तर प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को मिलने वाले बढ़ावे पर आनुमान जाहिर करते हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2028 में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगी. वहीं दूसरी ओर ऐसा होने पर उत्तर प्रदेश की जीडीपी (Uttar Pradesh GDP) 500 अरब डॉलर को पार पहुंच सकती है. इस हिसाब से वित्त वर्ष 2028 तक देश की जीडीपी (India GDP) में उत्तर प्रदेश वेटेज के मामले में दूसरे नंबर पर होगा और राज्य की जीडीपी नॉर्वे से भी ज्यादा हो जाएगी.