बजट 2017-18 की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट अर्थतंत्र को मजबूती देगा. साथ ही सिस्टम में पारदर्शिता आएगी. उन्होंने कहा, बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है. पीएम मोदी ने कहा, वित्तमंत्री ने करों में बदलाव किया है. इससे छोटे कारोबारियों को लाभ मिलेगा और उद्योग धंधों को राहत मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा, व्यक्तिगत कर को 10 फीसदी से 5 फीसदी करना बड़ा कदम है. पीएम मोदी ने कहा, ये बजट हर किसी की उम्मीद को ताकत देगी. पीएम मोदी ने कहा, इस बजट के नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी ने कहा, यह बजट देश के किसानों, महिलाओं एवं देश के युवाओं का बजट है. पीएम मोदी ने बजट को भारत का भविष्य बताया. उन्होंने कहा, बजट में महिला एवं बाल विकास का खासा ध्यान रखा गया है. पीएम मोदी ने कहा ये बजट हमारे सपनों, संकल्पों से जुड़ा हुआ है.