राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय देश के नए रेल मंत्री बने. यह 1987 के बाद पहला मौका है जब कोई राज्यसभा सांसद रेल मंत्रालय का कार्यभारत संभाल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि रेल मंत्री बनने के बाद जो सबसे पहला काम मुकुल करेंगे वो होगा रेल यात्री किराये में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेना.