शनिवार को देश का बजट 2025 पेश होने वाला है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इस बजट से देश के तमाम सेक्टरो को कई बड़ी उम्मीदें हैं. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस बजट में क्या खास ऐलान कर सकती है. टैक्सपेयर्स से लेकर महिलाओं तक को इस बजट में कुछ खास मिलने की उम्मीदें हैं. बात करें महिलाओं को तो उम्मीद है कि इस बजट में सरकार महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में निवेश का समय बढ़ा सकती है.
केंद्र सरकार भारत की महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना की शुरुआत की थी, जो दो साल के लिए शुरू की गई थी. इसमें निवेश करने का आखिरी समय मार्च 2025 है. ऐसे में इस बजट में सरकार इस योजना की डेडलाइन बढ़ा सकती है, जिससे देश की महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा. इस योजना की मदद से उन्हें फाइनेंशियल फ्रीडम मिल सकता है.
क्या है महिला सेंविग सर्टिफिकेट स्कीम?
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट देश की महिलाओं के लिए शुरू की गई एक खास योजना है, जो कम समय में अच्छा मुनाफा प्रोवाइड कराती है. इस योजना में महिलाओं को केवल 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकती हैं. वहीं अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश इस योजना में किया जा सकता है. योजना में महिलाओं को सालाना 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड भी 2 साल के लिए है.
कितना होगा मुनाफा?
अगर महिलाएं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में 2 साल के लिए 2 लाख रुपये निवेश करती हैं, तो मैच्योरिटी के समय पर महिलाओं को 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से पूरे 2.32 लाख रुपये मिलेगा. अभी इस योजना में निवेश करने का आखिरी मौका मार्च 2025 है, क्योंकि इसे दो साल के लिए ही शुरू किया गया था, जो पोस्ट ऑफिस के तहत संचालित होती है.
टैक्सपेयर्स को बजट से क्या उम्मीदें
1 फरवरी को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट पेश करेंगी तो टैक्सपेयर्स टैक्स छूट के ऐलान का इंतजार करेंगे. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए टैक्स रिजीम में कुछ छूट को जोड़ सकती हैं और निवेशकों को बड़ी राहत दे सकती हैं.