बिहार में कानून व्यवस्था पर पुनः ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, खासकर क्राइम कंट्रोल के लिए योगी मॉडल अपनाने की बात हो रही है. हाल ही में सिवान के रघुनाथपुर के टाली बाजार में हुई एक सुनियोजित लूटपाट ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान से पचास लाख से अधिक कीमत के गहने लूट लिए. अपराधियों ने दुकान के मालिक को बंधक बनाया, गोली चलाई और फायरिंग कर धमकियां दीं.