बिहार के सीवान जिले में हाल ही में हुई लूटपाट और फायरिंग की घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सम्राट चौधरी ने अपराध मुक्त बिहार का संकल्प लिया था और योगी मॉडल अपनाकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. बुलडोजर चलाए गए लेकिन अपराधी खुलेआम हथियार लहराते हुए लूटपाट कर रहे हैं. रघुनाथपुर के टाली बाजार में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट हुई जहां बदमाशों ने दुकान के मालिक को बंधक बनाकर फायरिंग की.