पटना में करीब 10 घंटों की भारी बारिश के बाद शहर का बुरा हाल है. विधानसभा परिसर से लेकर रेलवे स्टेशन और मंत्रियों के आवास तक पानी भर गया है. यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. पूरा शहर जैसे झील में तब्दील हो गया हो. कई घंटों की बारिश से शहर के रेलवे स्टेशन पर पटरियों के इर्द-गिर्द तक पानी भर गया. अटल पथ, श्री कृष्ण शिवपुरी और पुनाईचक जैसे इलाकों में घरों के अंदर घुटने भर से डेढ़ फीट तक पानी देखा गया.