scorecardresearch
 

बिहार के चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, बताया अपना फ्यूचर प्लान

बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र दे दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे
चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे

बिहार कैडर के चर्चित आईएपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में शिवदीप की पोस्टिंग आईजी पूर्णिया रेंज के पद पर हुई थी. शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.

शिवदीप लांडे ने कहा, 'मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.'

शिवदीप लांडे वैसे तो बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं, लेकिन वह महाराष्ट्र में भी तैनात रहे हैं. शिवदीप लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर तैनात थे, तब उनका तबादला महाराष्ट्र कैडर के लिए हो गया था. बिहार वापसी तक वह महाराष्ट्र एटीएस में डीआईजी के पद पर पहुंच चुके थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फिर एक्शन में बिहार के 'सिंघम' शिवदीप लांडे, इस वजह से दो पुलिस अफसरों को नौकरी से किया बर्खास्त

महाराष्ट्र से रखते हैं ताल्लुक

मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले शिवदीप वामनराव लांडे का बचपन दुश्वारियों में गुजरा है. उनके पिता एक गरीब किसान थे. शिवदीप लांडे दो भाइयों में बड़े हैं. उनकी परवरिश बेहद मुश्किल हालातों में हुई थी. स्कॉलरशिप की मदद से शिवदीप लांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में यूपीएससी टॉप किया.


 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement