बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून का मख़ौल उड़ाने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला सहरसा जिले का है जहां कोसी रेंज के डीआईजी और राज्य में सिंघम के नाम से चर्चित शिवदीप लांडे ने अधिकारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
दरअसल बीते 21 जनवरी 2022 को सहरसा सदर थाने के तत्कालीन थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में तत्कालीन थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद शराब के साथ एक बार डांसर के साथ डांस और मस्ती करते नजर आ रहे थे.
हालांकि मामला सामने आने के बाद जिले की एसपी लिपि सिंह ने तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को निलंबित कर दिया था और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी, जांच में सभी साक्ष्य सही पाए गए.
वहीं बीते 25 फरवरी 2022 को जिले के नवहट्टा थाना के ASI उदयशंकर शर्मा का गश्त लगाने के दौरान पुलिस वाहन में शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में जिले की एसपी लिपि सिंह ने ASI को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की थी और जांच में सभी सबूत सही पाए गए थे.
जांच के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई में सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी. इसके बाद कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने दोनों अफसरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
इस फैसले की जानकारी देते हुए कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा है कि सारे साक्ष्य की समीक्षा करने के बाद तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस अफसरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है, बार-बार हमारे संज्ञान में भी आता है और मैं निर्देशित भी करता हूं. अगर शराब से संबंधित कोई भी पुलिस पदाधिकारी इस तरह की एक्टिविटी में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कोसी क्षेत्र के डीआईजी द्वारा बर्खास्त की कार्रवाई सुनिश्चित है.