scorecardresearch
 

बिहार में पुलिस को चकमा देकर भागे 5 बंदी, पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ा, लूट के केस में हुई थी गिरफ्तारी

बिहार के समस्तीपुर में पेशी के लिए लाए गए पांच बंदी कोर्ट परिसर से फरार हो गए, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने एक बंदी को खदेड़कर पकड़ लिया, लेकिन चार अन्य कैदी अब भी फरार हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
X
परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारी. (Screengrab)
परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारी. (Screengrab)

बिहार के समस्तीपुर जिले में कोर्ट परिसर से पेशी के लिए लाए गए पांच बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इस घटना में एक बंदी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, बंदियों को विभिन्न मामलों में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. पेशी के बाद जब उन्हें हाजत में बंद किया जा रहा था, तभी चार बंदियों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की. इस दौरान एक बंदी को पकड़ लिया गया, जबकि चार अन्य फरार हो गए. फरार बंदियों में से तीन लूट के मामलों में आरोपी हैं और उनके खिलाफ वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों में मामले दर्ज हैं.

समस्तीपुर के डीएसपी सिटी संजय पांडे ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने चारों फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस घटना में किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

पेशी के दौरान समस्तीपुर कोर्ट परिसर से 5 बंदी फरार, एक को पकड़ लिया, पुलिस महकमे में हड़कंप

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कुमाऊं क्षेत्र में 'कोविड पैरोल' के बाद 255 कैदी फरार, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग

इस घटना ने कोर्ट परिसर और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि पेशी के दौरान बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है. इस तरह की घटनाएं न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement