राजधानी के पालीगंज अनुमंडल के अंतर्गत दुल्हनबाजार थानाक्षेत्र के सदावह गांव में मंगलवार को सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान विजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य कुमार गांव के पास सड़क किनारे खड़ा था. तभी तीन बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और उस पर अचानक गोली चला दी. गोली लगते ही आदित्य जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. परिजन उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
गोली मारकर युवक की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पटना FSL की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.