पटना में लोक सभा चुनाव और बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्कर पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच पुलिस को एक ट्रक से 500 कार्टन अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली. बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी बिक्री और सेवन करने के मामलों में कमी नहीं आई है. खासकर इस चुनावी मौसम में शराब की अवैध खेप की आवक कुछ ज्यादा हो गई है. इसी के मद्देनजर मद्य निषेध विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है और पुलिस भी विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग में जुटी हुई है.
चावल के भूसे के नीचे छिपाई गई थी शराब
इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पटना के बेऊर थाना के पास हुंडई के शोरूम के बगल में संदिग्ध अबस्था में एक ट्रक खड़ी है. इस सूचना के मिलते ही मद्य निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने छापेमारी की. वहां से ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक में चावल के भूसे के नीचे छिपाकर 500 कार्टन अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी.
जब्त शराब की कीमत 40 लाख रुपये
मद्य निषेध विभाग की टीम जबतक मौके पर पहुंची ट्रक का ड्राइवर फरार हो चुका था. ट्रक से मिली शराब की कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इस मामले को लेकर असिस्टेंट कमिश्नर ने जानकारी देते हुए कहा है कि पता किया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां भेजा जा रहा था.