scorecardresearch
 

पटना में BPSC TRE 3 अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, थाली बजाकर जताया गुस्सा, पुलिस ने सड़क से घसीटकर उठाया

पटना में बीपीएससी की टीआरई 3.0 परीक्षा के सप्लीमेंट्री रिजल्ट न जारी करने को लेकर अभ्यर्थियों ने डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया. थाली बजाकर विरोध जताया. पुलिस ने बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों को तितर-बितर किया और कुछ को सड़क से घसीटकर हटाया.

Advertisement
X
थाली बजाकर सड़कों पर उतरे BPSC अभ्यर्थी
थाली बजाकर सड़कों पर उतरे BPSC अभ्यर्थी

बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी टीआरई 3.0 (BPSC TRE 3) सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभियार्थियों ने आज (मंगलवार) को प्रदर्शन किया. डाक बंगला चौराहा पर अभियार्थियों ने थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज किया. वहीं पुलिस अभ्यर्थियों को तीतर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और कुछ को सड़क से घसीटकर हटाया. 

क्या है मामला?

मार्च 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई 3.0 परीक्षा करवाई गई थी, जिसमें कुल 87,774 शिक्षक पदों पर भर्ती होनी थी. जब इसका परिणाम आया तो 66,000 कैंडिडेट्स का चयन हुआ और लगभग 21 हज़ार पद खाली रह गई. 

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी रही और बहुत ज्यादा विलंब हो रहा है. इसलिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी की जाए. हालांकि, ऐसे किया नहीं गया और फिर 6 मई 2025 को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए अभ्यर्थियों को हटाया था. 

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि सरकार को रिजल्ट जारी करने में कोई समस्या नहीं है और अंतिम निर्णय बीपीएससी की है. 

यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अदालत में खारिज हुई याचिका

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे मामले पर नीतीश सरकार पर कई बार हमला बोला है. उन्होंने अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की जाने और परिणाम में देरी को निंदनीय बताया.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement